Posts

Showing posts from August, 2018

अलंकार (Figure of Speech)

अलंकार से सीधे प्रश्न पूछे जाते है,जैसे इस वाक्य में कौनसा अलंकार है. अलंकार- काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व अलंकार कहे जाते हैं अलंकार के तीन भेद हैं - 1. शब्दालंकार - ये शब्द पर आधारित होते हैं ! प्रमुख शब्दालंकार हैं - अनुप्रास , यमक , शलेष , पुनरुक्ति , वक्रोक्ति  आदि ! 2. अर्थालंकार - ये अर्थ पर आधारित होते हैं !  प्रमुख अर्थालंकार हैं - उपमा , रूपक , उत्प्रेक्षा, प्रतीप , व्यतिरेक , विभावना , विशेषोक्ति ,अर्थान्तरन्यास , उल्लेख , दृष्टान्त, विरोधाभास , भ्रांतिमान  आदि 3.उभयालंकार- उभयालंकार शब्द और अर्थ दोनों पर आश्रित रहकर दोनों को चमत्कृत करते हैं! 1- उपमा - जहाँ गुण , धर्म या क्रिया के आधार पर उपमेय की तुलना उपमान से की जाती है जैसे -               हरिपद कोमल कमल से  । हरिपद ( उपमेय ) की तुलना कमल ( उपमान ) से कोमलता के कारण की गई ! अत: उपमा अलंकार है ! 2-  रूपक - जहाँ उपमेय पर उपमान का अभेद आरोप किया जाता है ! जैसे -             अम्बर पनघट में डुबो रही ताराघट उषा नागरी । आकाश रूपी पनघट में उषा रूपी स्त्री तारा रूपी घड़े डुबो रही है ! यहाँ आकाश पर पन

यू पी टी ई टी की तैयारी - 3

1)मनोविज्ञान के जनक= विलियम जेम्स 2)आधुनिक मनोविज्ञान के जनक= विलियम जेम्स 3)प्रकार्यवाद साम्प्रदाय के जनक= विलियम जेम्स 4)आत्म सम्प्रत्यय की अवधारणा= विलियम जेम्स 5)शिक्षा मनोविज्ञान के जनक= थार्नडाइक 6)प्रयास एवं त्रुटि सिद्धांत= थार्नडाइक 7)प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत= थार्नडाइक 8)संयोजनवाद का सिद्धांत= थार्नडाइक 9)उद्दीपन-अनुक्रिया का सिद्धांत= थार्नडाइक 10) S-R थ्योरी के जन्मदाता= थार्नडाइक 11)अधिगम का बन्ध सिद्धांत= थार्नडाइक 12) संबंधवाद का सिद्धांत= थार्नडाइक 13) प्रशिक्षण अंतरण का सर्वसम अवयव का सिद्धांत= थार्नडाइक 14)बहु खंड बुद्धि का सिद्धांत= थार्नडाइक 15)बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण के प्रतिपादक= बिने एवं साइमन 16) बुद्धि परीक्षणों के जन्मदाता= बिने 17) एक खंड बुद्धि का सिद्धांत= बिने 18) दो खंड बुद्धि का सिद्धांत= स्पीयरमैन 19) तीन खंड बुद्धि का सिद्धांत= स्पीयरमैन 20)सामान्य व विशिष्ट तत्वों के सिद्धांत के प्रतिपादक= स्पीयरमैन 21) बुद्धि का द्वय शक्ति का सिद्धांत= स्पीयरमैन 22) त्रि-आयाम बुद्धि का सिद्धांत= गिलफोर्ड 23)

यू पी टी ई टी की तैयारी- 2

प्रश्‍न 01 – माण्‍टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन्‍ है। उत्‍तर – डॉ मारिया माण्‍टेशवरी (इटली) यह विधि इन्द्रियों (ज्ञानेन्द्रियों)  के प्रशिक्षण पर बल देती है। प्रश्‍न 02 – खेल पद्धत्ति के जनक कौन है उत्‍तर – हेनरी क्राल्‍डवेल कुक । प्रश्‍न 03 – डाल्‍टन पद्धत्ति के जनक कौन है। उत्‍तर – कुमारी हैलन पार्क हर्स्‍ट । प्रश्‍न 04 – पर्याटन विधि के जनक कौन है। उत्‍तर – पेस्‍टोलॉजी । प्रश्‍न 05 – खोज अनुसन्‍धान हूरिस्टिक विधि के जनक कौन है। उत्‍तर – आर्मस्‍ट्रांग प्रश्‍न 06 – खोज विधि का सम्‍बन्‍ध किस से है। उत्‍तर – भूतकाल से प्रश्‍न 07 – अन्‍वेशण विधि के जनक कौन है। उत्‍तर – आर्मस्‍ट्रांग प्रश्‍न 08 – अन्‍वेशण विधि का सम्‍बन्‍ध किस से है। उत्‍तर – वर्तमान काल से पश्‍न 09 – पढाने की सबसे अच्‍छी कौन सी विधि है। उत्‍तर – प्रोजक्‍ट विधि प्रश्‍न 10 – परियोजना विधि के जनक कौन है। उत्‍तर – अमेरिका के प्रसिद्ध शिक्षा शास्‍त्री जॉन डेवी के योग्‍य शिष्‍य  ‘’ किल पैट्रिक ’’ है। पश्‍न 11 – सूक्ष्‍म शिक्षण ( माइक्रोटीचिंग ) के जनक कौन है। उत्‍तर – रोर्बट बुश । प्रश्‍न 12

यू पी टी ई टी की तैयारी - 1

 प्रश्‍न 1 – बुद्धि का संज्ञानात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – जीनप्‍याजे ने । प्रश्‍न 2 – बुद्धि का संवेगात्‍मक विकास का सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – गोलमैन ने । प्रश्‍न 3 – बुद्धि का संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – आइजेन्‍क ने । प्रश्‍न 4 – बुद्धि का पदानुकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – फिलिप बर्नन ने । प्रश्‍न 5 – बुद्धि का एकीकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – J.P. गिलफोर्ड ने । प्रश्‍न 6 – बुद्धि का त्रिक – बिन्‍दु सिद्धान्‍त किसने दिया । उत्‍तर – स्‍टर्न वर्ग ने । इन्‍होंनं बुद्धि को तीन भागों मे बांटा । 1. विशलेषणत्‍मक बुद्धि 2. व्‍यवहारिक बुद्धि 3. सृजानात्‍मक बुद्धि प्रश्‍न 7 – जीनप्‍याजे के अनुसार बुद्धि क्‍या है। उत्‍तर – जीनप्‍याजे के अनुसार बुद्धि वातावरण के साथ अनुकूलन करने की प्रक्रिया है। प्रश्‍न 8 – अल्‍फ्रेड बिने के अनुसार बुद्धि के प्रकार बताईये । उत्‍तर – अल्‍फ्रेड बिने के अनुसार बुद्धि चार शब्‍दों से मिलकर बनी है। 1. ज्ञान 2. अविष्‍कार 3. निर्देश 4. आलोचना प्रश्‍न 9 – टर्मन के अनुसार बुद्धि की